Spread the love

अहिंसा के दिवस पर सरायकेला में जमकर हुई हिंसा; दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में बोरो प्लेयरों ने की जमकर तलवारबाजी; आठ हुए गंभीर रूप से घायल…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के दीवानसाई मोहल्ले में दो परिवारों के बीच आपसी विवाद में जमकर तलवारबाजी की घटना हुई है। अहिंसा के दिवस पर हुई उक्त हिंसा की घटना में दोनों परिवारों से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें चार की हालत अत्यधिक गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल से जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दीवानसाई निवासी स्वरूप दीप और मां पाऊड़ी मंदिर के पुजारी बुलू देउरी दोनों की मोहल्ले में ही अपनी-अपनी दुकानें हैं। दोनों परिवारों के बीच दुकान में ग्राहक खींचने को लेकर पूर्व से ही विवाद चला आ रहा था। जिसमें रविवार की रात भी स्वरूप दीप मामले को लेकर बुलू देउरी के घर जाकर उनकी बेटी ममता नायक और बेटे के साथ कहा-सुनी कीऔर सोमवार को स्वरूप दीप ने अपने ससुराल चाईबासा से 50-60 की संख्या में तलवार, लाठी और डंडे से लैस युवकों को बुलाया।

जिसमें आए युवकों ने बुलू देउरी के घर पर हमला कर दिया। और सभी को दौड़ा दौड़ा कर पीटना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान ममता नायक के कपड़े फाड़ते हुए युवको ने उसे लगभग निर्वस्त्र कर दिया। जिस पर मोहल्ले वालों ने कपड़े ओढ़ा कर हमलावर युवकों को समझाने का प्रयास किया। परंतु हमलावर युवकों ने किसी की भी नहीं सुनी। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने 15 से 16 युवकों को हिरासत में लिया। जबकि शेष भागने में सफल रहे।

मनोज कुमार चौधरी के प्रयास से बड़ी अनहोनी टली:-
सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने आनन फानन में तत्काल इसकी सूचना सरायकेला थाना को देकर पुलिस बल भेजने की मांग की। और घायलों को सदर अस्पताल तक पहुंचाने में मदद भी की। बताया जा रहा है कि यदि मौके पर पुलिस की मदद नहीं पहुंचती तो कई मौतें भी होने की संभावना बनी हुई थी। मौके पर मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वर्तमान शासन व्यवस्था में लोग अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है।

Advertisements

You missed