Spread the love

बारिश के साथ नारकीय बन गई रेलवे लाइन से लेकर कोलाबीरा सीमा तक की डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क; स्कूली बच्चों तक को आने जाने में हो रही कठिनाई; जिप सदस्य ने उठाई आवाज…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। पहली बारिश के साथ ही खरसावां विधानसभा क्षेत्र के बीरबांस पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा सीमा से लेकर रेलवे लाइन के समीप तक का सड़क मार्ग पूरी तरह से नारकीय बना हुआ है। जिस पर चार पहिया वाहन का चलना तक संभव नहीं है। जबकि दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं। वही उक्त मार्ग से प्रतिदिन कोलाबीरा विद्यालय पढ़ने आने वाले बीरबांस पंचायत और दुग्धा पंचायत के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त सड़क मार्ग में लगभग 400 फीट सड़क पूरी तरह से कीचड़मय बनी हुई है। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने पूरे मामले पर भारी अफसोस करते हुए बताया कि ऐसी स्थिति को लेकर स्थानीय विधायक को समस्या से दो बार पूर्व में अवगत कराया जा चुका है। जिस पर किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं होने के बाद सामूहिक प्रयास से श्रमदान कर उक्त सड़क मार्ग का मुरुमीकरण किया गया था।

परंतु वर्तमान में स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। जिसे लेकर फिर से मुरूमीकरण सहित अन्य प्रयास सड़क मार्ग को सुचारू करने को लेकर किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग से विद्यालय के लिए छात्र छात्राओं सहित विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों और गम्हरिया-आदित्यपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में काम करने जाने वाले कामगारों का सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन आना जाना होता है। जो रात्रि के 11-12 बजे तक राहगीरों द्वारा आवागमन किया जाता है।

जिससे गम्हरिया क्षेत्र तक जाने के लिए मेन रोड की अपेक्षा तकरीबन 6 किलोमीटर की दूरी कम पड़ती है। परंतु वर्तमान में बनी समस्या के कारण स्थानीय जनों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए सामूहिक रूप से श्रमदान कर सड़क बनाने और समाजसेवी संगठनों एवं स्थापित कंपनियों से सहयोग की अपील की जा रही है। ताकि आम लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन में सुविधा हो सके।

Advertisements

You missed