विवाह निबंधन को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर की अध्यक्षता में विवाह निबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सह परियोजना पदाधिकारी हेमंत कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यशाला के दौरान सभी पंचायत सचिव, सभी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक एवं संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर को विवाह निबंधन से संबंधित फॉर्म अप्लाई, आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता, पंजीकरण की प्रक्रिया समेत विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर ने कहा कि विवाह निबंधन प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर निर्गत की जाए। ताकि लोगों को सहूलियत हो।
साथ ही अधिक से अधिक छूटे हुए शादीशुदा महिला-पुरुष एवं नवविवाहित अपने विवाह निबंधन करा लें। उन्होंने कहा कि तकनीकी समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करते हुए कार्य करें तथा अधिक से अधिक लोगो को विवाह निबंधन प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विवाह निबंधन से संबंधित नोटिस तैयार कर कार्यालय के बाहर लगाएं ताकि अधिक से अधिक लोगों का निबंधन सुनिश्चित की जा सके। कार्यशाला में सांख्यिकी कार्यालय से सहायक पदाधिकारी गंगासागर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सह परियोजना पदाधिकारी हेमंत कुमार, सीएससी मैनेजर कामेश्वर कुमार, ओम कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
