Advertisements
Spread the love

एकदिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन सह जागरूकता कार्यशाला का किया गया आयोजन…

सरायकेला : संजय मिश्रा । इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में एकदिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन सा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि देश में 1955 में राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम शुरू किया गया था। फाइलेरिया एक परजीवी रोग है। जो क्यूलेक्स ग्रुप की मादा मच्छर के काटने से संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में संचरित होता है।

कार्यक्रम में फाइलेरिया रोग के लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र सुजाता महतो, प्रशांत महतो, अष्टमी महतो, हिमांशु दास, छवि महतो, सीमा महतो एवं अनीता महतो द्वारा फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने से संबंधित विशेष जानकारी दी गई।

साथ ही आसपास के गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने की शपथ ली गई। और दवाओं का भी वितरण किया गया। कार्यशाला में महाविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश, श्रावणी मुखर्जी, अर्चना, सुमन, इंदु कुमारी, माधुरी कुमारी, वंदना कुमारी, सिक्की कुमारी, निशा रानी, प्रियंका कुमारी एवं रश्मि शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You missed