Spread the love

आईएएस बनना चाहती है राखी मार्डी। 432 अंक लाकर बनी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टॉपर।

Advertisements

राजनगर : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की इंटर आर्ट्स की छात्रा राखी मार्डी 432 अंक प्राप्त कर जिले में सातवां और राजनगर प्रखंड में प्रखंड टॉपर बन कर जिले एवं प्रखंड का नाम रौशन किया है।राजनगर प्रखंड के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विधालय राजनगर के छात्रा राखी मार्डी को इंटर आर्टस परीक्षा में पूरे जिला में सतवां स्थान मिला है. राखी मार्डी अपने सफलता का श्रेय माता पिता व विधालय के शिक्षिका को देते हुए कहा कि वे आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है. इंटर आर्ट्स की परीक्षा में जिला के सतवां स्थान टॉपर राखी मार्डी को कुल 500 अंको में 432 अंक मिला है. राखी मार्डी को अंग्रेजी में 90,हिन्दी में 86 ,इतिहास में 89,भुगोल में 81, राजनीतिक विज्ञान में 86, समाजिक विज्ञान में 83 अंक मिले है.

Advertisements

You missed