Spread the love

काशी साहू महाविद्यालय के गणित विभाग में मनाया गया पाई डे…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के गणित विभाग में प्रिंसिपल डॉ बीएन प्रसाद की अध्यक्षता में पाई दिवस के अवसर पर गणित के सेमेस्टर वन की छात्र छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता, सेमेस्टर टू के छात्र छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता एवं सेमेस्टर पंचम के छात्र छात्राओं के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य डॉ बीएन प्रसाद ने छात्र छात्राओं को पाई दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। और गणित में पाई की उपयोगिता क्या है, 14 मार्च को ही 1 बजकर 59 मिनट में ही क्यों मनाया जाता है कि विस्तृत जानकारी दिए। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से शिक्षक एवं छात्र छात्राओं को गणित सीखने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है।

इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि इससे छात्र छात्राओं का चहुमुखी विकास होता है।उड़िया विभागाध्यक्ष Dr. मनोज महापात्र ने जीवन में गणित की उपयोगिता पर प्रकाश डाले। इस अवसर पर काशी साहू महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किए तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना एवं शुभकामनाएं दिए। इस मौके पर सभी छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आए।

Advertisements

You missed