सीनी कल्याण गुरुकुल के 60 स्मार्ट फोन टेक्नीशियनों का हुआ प्लेसमेंट, मिला नियुक्ति प्रमाण पत्र—
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत सीनी के गोठान्टांड में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल के 33 एवं 34 वां बेच (ट्रेड-स्मार्ट फोन टेक्नीशियन) का फ्लैग ऑफ सेरेमोनी हुआ। गुरुकुल से मात्र दो महीने का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किए कुल 60 स्मार्ट फोन टेक्नीशियनों का प्लेसमेंट बेंगलूर स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स एव मदरसंग कंपनी में हुआ है। सीनी पंचायत की मुखिया श्रीमती ज्वात्री मुर्मू व अन्य अतिथियों ने प्रशिक्षुओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रवाना किया।
प्रशिक्षुओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र देते हुए सीनी की मुखिया ज्वात्री मुर्मू ने सबसे पहले प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी पर जाने की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। वर्षिणी 10+2 विद्यालय के प्रधानाचार्य विमला स्नेही ने प्रशिक्षुओं को करियर में सफलता हाशिल करने कई टिप्स दिए। उन्हें नए समय के साथ चलने के लिए प्रेरित किया। कल्याण गुरुकुल सीनी के प्रिंसिपल रुपन राय ने गुरुकुल के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए
उन्होंने बताया कि गुरुकुल झारखंड के बेरोजगार युवक युवती को प्रशिक्षण देकर रोजगारी बनाने जैसी कल्याण कार्य कर रही है। समाजसेवी हेमसागर प्रधान ने बताया कि कल्याण गुरुकुल के प्रयास से झारखंड के युवक युवतियाँ रोजगारी बन रहे है जो प्रसंशनीय कार्य है। मौके पर कल्याण गुरुकुल चायलामा के प्राचार्य संजीव कुमार सिंह, गुरुकुल सीनी के वरिष्ठ ट्रेनर सुरेश गोप, सर्वेश कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, शिवांस, संतोष, विभीशन प्रमाणिक, काजल शुक्ला, हीना, सुनीता समेत अन्य उपस्थित रहे।