सरायकेला पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान…
सरायकेलाः संजय मिश्रा ।
सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव के नेतृत्व में सरायकेला-राजनगर मुख्य मार्ग पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, ट्रिपल बाइक राइडिंग सहित वाहनों के आवश्यक कागजातों की जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट के और ट्रिपल राईड करते हुए कई बाइक चालकों को धरा गया। मौके पर पुलिस द्वारा सख्त हिदायत और कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ा गया।
जांच की दौरान जिन बाइक चालकों के पास हेलमेट और कागजात नहीं पाए गए उन्हें कड़ी नसीहत दी गई। साथ ही बाइक चलाने के दौरान निश्चित रूप से हेलमेट का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि इसके बाद ऐसी लापरवाही देखे जाने पर चालान करने के साथ-साथ विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
