Spread the love

17 दिन बाद नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद,गिरफ्तार…

सरायकेला  Sanjay : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग का अपहरण शादी की नीयत से उसके प्रेमी ने अपने दोस्तों के सहयोग से कर लिया था। प्रेमी के साथ 18 दिन रहने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरण के आरोप में सन्नी कुमार एवं रोहित कुमार वर्मा को 24 मई को गिरफ्तार किया था, जबकि आदित्यपुर कुलुपटांगा बस्ती निवासी रौनक वर्मा को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद रौनक के निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया गया। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आनन्द प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में तीन आरोपित साहिल हेंब्रम, राहुल कुमार, राजीव नयन वर्मा अब भी फरार है। उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। नाबालिग को बरामद करने के बाद उसके मेडिकल जांच कराया गया।

यह है मामला:-
9 मई को नाबालिग का अपहरण कर लिया गया था। रात में जब वह घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने आरआईटी थाना में 11 मई को बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए रौनक कुमार वर्मा, साहिल हेंब्रम, रोहित कुमार वर्मा, राहुल कुमार वर्मा, राजीव नयन वर्मा एवं सन्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले के अनुसंधान के लिए एसपी आनन्द प्रकाश के के देखरेख व डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेप कर प्राथमिकी अभियुक्त सन्नी कुमार एवं रोहित कुमार वर्मा को 24 मई दबोचा।

दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो उनलोगों के द्वारा ही नाबालिग के अपहरण करने की बात का खुलासा हुआ। लेकिन नाबालिग को पुलिस तब तक बरामद नहीं कर पाई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की मदद से 25 मई को नाबालिग को बरामद किया। नाबालिग के साथ रौनक वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से एक मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया।

छापेमारी टीम में आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा, पुलिस अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, सुजीत कुमार सिंह, अरुण कांत पांडे, करुणा कुमारी, टाइगर मोबाइल उधम सिंह, विकास चंद्र पांडे एवं उमाशंकर सिंह के अलावा अन्य सशस्त्र बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed