शिव मंदिर हर हर महादेव नवाडीह का हुआ विधि विधान के साथ शुद्धिकरण…
सरायकेला (संजय मिश्रा ) ।
नवाडीह गांव स्थित शिव मंदिर हर हर महादेव का विधि विधान के साथ ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रुप से शुद्धिकरण किया गया। इस अवसर पर नया पुलिया तितिरबिला के समीप खरकाई नदी तट से 108 कलशों में पवित्र जल लेकर गांव की महिलाओं और युवतियों ने विशेष गेरुआ परिधान के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की।
हर हर महादेव के जयकारे और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा ढाई किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए नवाडीह गांव स्थित शिव मंदिर हर हर महादेव के प्रांगण में पहुंची। जहां मंदिर के पुजारी पंडित बैद्यनाथ सतपथी द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कराते हुए मंदिर का शुद्धिकरण कराया गया।
जिसके पश्चात शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए ग्राम क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की सामूहिक मंगल प्रार्थना की। इसके बाद सायं काल में खीर खिचड़ी का भोग प्रसाद तैयार कर चढ़ावा चढ़ाते हुए भक्तों के लिए भोग प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शिव मंदिर प्रांगण में मनमोहक शिव भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें शिव भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।