रेलवे मेंस कांग्रेस सीनी ने मनाया जीत का जश्न…
सरायकेला: संजय मिश्रा : अर्बंन बैंक डेलिगेट के चुनावी नतीजे आने के बाद जीत का जश्न रेलवे मेंस कांग्रेस सीनी ने सोमवार को सीनी में मनाया। इस दौरान एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर व पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया। सोमवार सुबह सीनी मे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने जीत का जुलूस निकला।
आइओडब्लू, इलेक्टिक, पी डब्लू आई, बीआरआई व वर्क शॉप के सभी सदस्यों को बधाई दी। जीते हुए सभी सदस्यों किशोर मंडल, शीतल कुमार महतो, श्याम कुमार रवि को फूल माला एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। चुनाव मतदान द्वारपा 24 व 24 जुलाई को हुआ। मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशियों के साथ सोमवार को सीनी में जश्न मनाया गया।
मौके पर मेंस कांग्रेस सेक्रेटरी संजय सिंह, चंद्र शेखर, बी रवि, गोविंद, मनीष गाडी, के रवि, प्रभात सिंह, सतीश कुमार, चंदन विश्वास आदि मौजूद रहे।
