सड़क दुर्घटना में राजनगर की शिक्षिका की हुई दर्दनाक मौत…
सरायकेला: संजय मिश्रा । राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मगरकेला नव प्राथमिक विद्यालय के समीप सोमवार को तीखे मोड़ पर भारी वाहन संख्या जेएच05 डीएन-5450 की चपेट में आकर स्कूटी सवार शिक्षिका मनीषा ग्रेस कांडुलना की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतनी दर्दनाक थी कि महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया। जिससे उसका चेहरा बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहा था। सिर पर भारी वाहन का पहिया चढ़ने से मस्तिष्क पिचक कर सड़क पर बिखर गया। वहीं दुर्घटना के बाद भारी वाहन का चालक मौक़े से फरार हो गया। मौक़े पर पहुंची राजनगर पुलिस ने शव को उठाया और वाहन को जब्त कर थाना ले आई।
काफी देर बाद स्कूटी के नंबर जेएच22ई-6293 से मृतक शिक्षिका मनीषा ग्रेस कांडुलना की पहचान हुई। इसके बाद थाना में बीईईओ वसुंधरा कुमारी दास एवं अन्य साथी शिक्षकों ने शिक्षिका मनीषा ग्रेस कांडुलना की पहचान की। इसके बाद मृतक शिक्षिका के स्वजनों को दूरभाष पर जानकारी दी गई। मृतक शिक्षिका का पति विपिन बारला अपने गांव में थे। जिससे स्वजनों के आने में देर शाम हुई और शव के पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को गांव ले जाया जाएगा। मृतक मनीषा ग्रेस कांडुलाना का मायका सिमडेगा के टूटीकेलमाड़ाबुरु में है। वहीं उसका ससुराल पांच छह किमी दूर बानो प्रखंड के जीतूटोली में है। 2019 में बानो के जीतूटोली के विपिन बारला से उनकी शादी हुई थी।
शिक्षिका मनीषा राजनगर में एक किराये के मकान में रहती थी। कुछ दिन पहले से पति गांव में रह रहा था। बताया जाता है कि मनीषा भी रविवार को ही पति के पास गांव जाकर वापस राजनगर लौटी थी। उनके सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि मनीषा 2016 में राजनगर के सोनारडीह में सहायक शिक्षिका के रूप में योगदान दी थी। बाद में वह स्कूल की प्रधानाध्यापक बनी। सोमवार को स्कूल से वह डीएसई कार्यालय सरायकेला वजन व ऊंचाई नापने वाली किट लाने जा रही थी। इसी दौरान मगरकेला के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय झमाझम बारिश हो रही थी। दुर्घटना में दो आवाजें सुनाई दी। पहला वाहन और स्कूटी के टकराने जैसे फिर एक दूसरा आवाज सर फूटने जैसे आवाज सुनाई दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोड़ पर अनियंत्रित वाहन और स्कूटी पहले टकराये फिर चक्का से शिक्षका का सिर कुचल गया होगा। सड़क हादसे में शिक्षिका मनीषा ग्रेस कांडुलना की आकस्मिक मौत से शिक्षकों में शोक की लहर है। बीईईओ वसुंधरा कुमारी दास, बीपीओ ममता दुबे एवं शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
