Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को; पीडीजे ने न्यायिक अधिकारियों के संग की बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा । नालसा नई दिल्ली और झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला एवं चांडिल अनुमंडलीय न्यायालय में आगामी 14 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारीयों की बैठक की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करने का निर्देश दिया।उक्त जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार तौसीफ मेराज़ द्वारा दी गयी।

You missed