Spread the love

खरसावां में विजया दशमी पर हुआ रावण दहन, उमड़ी भारी भीड़,समाजसेवी पृथ्वीराज सिंहदेव ने रावण के पुतले पर वाण चला कर रावण दहन, कार्यक्रम की शुरुआत की…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा : विजया दशमी पर रविवार को खरसावां के हाई स्कूल मैदान में रावण दहन किया गया. सेवा संघ समिति, तलसाही (खरसावां) के तत्वावधान में असत्य पर सत्य व अन्याय पर न्याय की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण दहन किया गया. खरसावां के समाजसेवी पृथ्वीराज सिंहदेव ने रावण के बड़े आकार के पुतले पर वाण चला कर रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की. वाण चलाने ही रावण का पुतला धू धू कर जलने लगा.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान यहां उमड़ी भीड़ जय श्रीराम.., जय मां भवानी.., जय मां दुर्गा का उदघोष करने लगी. इस दौरान एसडीपीओ समीर सवैया, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार, अशोक राउत, नयन नायक, वैद्यनाथ नायक, आदित्य नायक, आलोक दास, विश्वजीत पात्र, राकेश विषेय, लिकु नायक, अजय पात्र, तापस मोदक व शिव महतो सहित सेवा संघ समिति के सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान जम ककर आतिशबाजी की गयी. रावण दहन को देखने के लिये काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.

इस कार्यक्रम के लिये विशेष विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी थी. यहां का रावण दहन क्षेत्र के लोगों का आकर्षण का केंद्र होता है. रावण दहन देखने के लिये बड़े पैमाने पर लोग यहां पहुंचे थे.

Advertisements