Spread the love

ईचागढ़ एवं सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केद्रों के रेशनलाइजेशन को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न राजनितिक दलों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन के प्रस्ताव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न राजनितिक दल के प्रतिनिधिगण को बताया कि प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार 50-इचागढ़ विधानसभा एवं 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने तथा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की स्थिति में मतदाताओं की सुविधा को लेकर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल आठ एवं ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 6 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्र की दूरी 500 से 600 मीटर ही रखा गया है।

बैठक में उपायुक्त के साथ निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 51-सरायकेला विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, निर्वाची निबंधन पदाधिकारी 50 इचागढ़ विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा एवं सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनितिक दल के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed