Spread the love

झारखंड आंदोलनकारी चंपाई को सीएम पद से हटाना कोल्हान के साथ सरायकेला विधानसभा वासियों का अपमान: मनोज कुमार चौधरी…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा भाजपा नेता सह सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने चंपाई सोरेन के सीएम पद से हटने पर तंज कस्ते हुए कहा कि झारखंड आंदोलनकारी चंपाई को सीएम पद से हटाना कोल्हान के साथ सरायकेला विधानसभा वासियों का अपमान है।परिवारवादी हेमंत सोरेन से दो तीन महीने नहीं रहा गया।

कम से कम चम्पाई जी का सम्मान तो रहने देते कुछ महीने की ही बात थी। जब उनके इशारे पर सत्ता चल रही थी तो उन्हें डर किस बात का था. आदिवासीयों की हितेषी पार्टी कहलाने वाले आज इनको कुर्सी का डर इस प्रकार है कि अपने परिवार के अलावा किसी और के हाथ कुर्सी नहीं जाना चाहिये। अंततः झामुमो कांग्रेस की तरह एक परिवारवाद पार्टी बनकर रह गयी.