Spread the love

कौशल विकास योजना के तहत रैली निकालकर ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए किया गया जागरूक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में महिलाओं के विकास के लिए कौशल विकास योजना के तहत विजय गांव को महाविद्यालय द्वारा गोद लिया गया है। गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने को लेकर महाविद्यालय परिवार द्वारा रैली निकाला गया। जिसमें छात्राओं द्वारा हाथ से बने पोशाक और घरेलू उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया गया। तथा कौशल विकास के लिए उन्हें जागरूक कर महाविद्यालय में सिखाने का प्रबंध भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय की सचिव श्रीमती डॉक्टर स्वीटी सिन्हा ने बताया कि यह महाविद्यालय का एक सार्थक प्रयास है कि हर घर की महिला स्वावलंबी और सशक्त बने। जिसमें महिलाओं का काफी रुझान देखा जा रहा है। इस अवसर पर सहयोगी शिक्षिकाओं में श्रावणी मुखर्जी एवं सुमन कुमारी मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल रहे।

Advertisements

You missed