महालीमुरुप के जगन्नाथपुर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पहुंचे सरायकेला एसडीओ, बीडीओ व दंडाधिकारी; पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख शांति व समृद्धि की मंगलकामना की…
सरायकेला : संजय मिश्रा
सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर में आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह जन्माष्टमी पूजा के तीसरे दिन सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा पहुंचे। इस दौरान एसडीओ, बीडीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। एसडीओ राम कृष्ण कुमार ने समाज स्तर पर सामूहिक रूप से भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सह पूजा का आयोजन करने पर क्षेत्रीय गौड़ समाज की सराहना की।
उन्होंने कहा कि इससे समाज मे एकजुटता के साथ आपसी समन्वय व प्यार बना रहेगा। एसडीओ ने कहा कि पूजा अर्चना व भक्ति से मन को शांति मिलती है और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। एसडीओ के साथ अन्य पदाधिकारियों ने पूरे मेला का जायजा लेते हुए लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मेला का आनंद लेने की अपील की। इससे पूर्व आयोजक समिति द्वारा एसडीओ, बीडीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर क्षेत्रीय गौड़ समाज के अध्यक्ष नीलसेन प्रधान, सचिव नागेश्वर प्रधान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रधान, हेमसागर प्रधान, उमाकांत प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, शंभू नाथ प्रधान, विजय प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, वशिष्ठ प्रधान, शत्रुघ्न प्रधान व देवीदत्त प्रधान समेत अन्य उपस्थित रहे।