कालियाडूंगरी में आयोजित करम नाच में शामिल हुए वरिष्ठ झामुमो नेता विजय महतो…
सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला थाना अंतर्गत कालियाडूंगरी की फुटबॉल मैदान जाहेर थान में विशाल करम नाच का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ झामुमो नेता विजय महतो सहित प्रभात महतो, आदि प्रताप महतो, चितरंजन महतो, उमेश महतो, दिनेश महतो, बलराम महतो, सुबीर महतो, वरुण महतो, रंगलाल महतो, मुनीराम महतो, प्रकाश महतो, लक्ष्मण महतो, ललित महतो एवं मनोज महतो मुख्य रूप से करम नाच में शामिल हुए। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता विजय महतो ने कहा कि महान प्रकृति पर्व करम हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की सीख देता है।
