विशिष्ट छऊ सह ओड़िया ड्रामा कलाकार के निधन पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन ने की शोक सभा…
सरायकेला – संजय मिश्रा । विशिष्ट छऊ सह ओड़िया ड्रामा कलाकार दिवंगत दिलीप मिश्रा की याद में सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा पटनायक टोला स्थित कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। और उनकी आत्मा की शांति हेतु एसोसिएशन के सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। भोला महांती ने दिवंगत आत्मा को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय दिलीप मिश्रा छऊ कला के साथ साथ एक ओड़िया नाटक के भी अच्छे कलाकार थे।
उनका अभिनय देख लोगों का मन प्रसन्न हो जाता था। उनका आकस्मिक निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एसोसिएशन के सचिव सुदीप कबी ने कहा कि दिलीप मिश्रा का हमारी कला संस्कृति को अक्षुण रखने में काफी योगदान था। वरीय कलाकार रूपेश साहू ने कहा कि दिलीप मिश्रा एक हंसमुख, मिलनसार तथा मृदुभाषी महानुभाव थे। उनसे वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को बहुत सारी ज्ञान प्राप्त होती थी।
शोक सभा में मुख्य रूप से सुधांशु शेखर पानी, कामेश्वर भोल, तरुण भोल, मनोरंजन साहू, आशीष कर, काली प्रसन्न सारंगी, बाबू राम सरदार, गणेश महांती, निवारण महतो, अभिनाश कबी, सिद्धू दरोगा, विजय दरोगा, लालू महतो, अनिल पटनायक, शिवनाथ मिश्रा, विजन जरदार, देवनारायण सिंह, रजतेंदु रथ, अमित साहू, पंकज साहू, सनत साहू, राकेश कबी, अतुल महतो, मिहिर महतो, रंजन साहू, आद्यापदो साहू सहित काफी संख्या में कलाकार मौजूद रहे।
Related posts:
