Spread the love

जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव; बच्चों के बीच होगा फैंसी ड्रेस कंपटीशन…

सरायकेला:संजय मिश्रा 

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वावधान आगामी 6 सितंबर को सरायकेला स्थित जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में विशुद्ध परंपरा के साथ धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि श्री मंदिर प्रांगण में इस अवसर पर पूजा पाठ के साथ-साथ शाम के 5:00 बजे से बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

जिसे लेकर आयोजन उप समिति द्वारा बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है। फैंसी ड्रेस कंपटीशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागी बच्चों को श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी को लेकर रविवार को पूर्वाहन 11:30 बजे से श्री जगन्नाथ सेवा समिति की एक समीक्षा बैठक श्री मंदिर के भवन में आयोजित की जाएगी।

जिसमें समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस कंपटीशन के लिए कुल 43 बच्चों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है। जिसमें एक बलराम के भेष में, एक गणेश के भेष में, एक कल्कि अवतार के भेष में, 11 बच्चे कृष्ण के भेष में, एक मीरा के भेष में, 23 बच्चे राधा के भेष में, एक बच्चा राम के भेष में और चार बच्चे सुदामा के भेष में फैंसी ड्रेस का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements

You missed