Spread the love

एसपी डॉ विमल कुमार का सरायकेला जिले में अपराध कम करने का अनोखा पहल…

सरायकेला:नवीन प्रधान

Advertisements
Advertisements

सरायकेला जिले में एसपी डॉ विमल कुमार का एक अनोखा हीअंदाज देखने को मिला।बता दें कि जिले में लगातार उनके द्वारा हर थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया जा रहा है।किंतु आज उनका एक अलग ही पुलिसिंग व्यवस्था आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हथियाडीह में देखने को मिला। आधी रात में हथियाडीह के ग्रामीण इलाकों में जिले के एसपी डॉ विमल कुमारभ्रमण करने एवं क्षेत्रीय थाना के विधि व्यवस्था जानने के लिए पहुंचे।

बता दे की सरायकेला जिला में मात्र 15 दिन होते ही क्षेत्र के सभी अवैध कारोबारऔर माफिया में हड़कम मच चुका है। जिनको वह बरकरार रखते हुए हर एक ग्रामीण इलाकों में खुद ही भ्रमण कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों में वहां के नागरिकों से अच्छे वातावरण में काफी बातचीत भी की। जिसमें उन्होंने यह जानने की कोशिश की की वहां के ग्रामीणों को पुलिसिंग सुविधा सही से मिल पा रही है कि नहीं, समय पर उस क्षेत्र में पुलिस गस्ती हो रही है कि नहीं या आपराधिक छवि के ऐसे व्यक्ति जो ग्रामीण व्यक्तियों को तंग कर रहे हैं कि नहीं, इन सभी बिंदुओं पर एसपी द्वारा ग्रामीणों से उनकी जानकारी ली गयी।वहीं ग्रामीणों को पुलिस की व्यवस्था और अच्छी मिल सके जिससे उनसे सुझाव भी बता दें कि जिले में यह पहली बार इस तरह का कार्य देखने को मिल रहा है।

जहां हर एक ग्रामीण एसपी डॉ विमल कुमार के तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं।वहीं उन्होंने स्थानीय नागरिक एवं ग्रामीणों को सुझाव भी कि किसी भी असामाजिक तत्वों से उनको परेशानी होती है तो वह निसंकोच पुलिस से संपर्क करें। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर करी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं स्थानीय नागरिकों ने भी एसपी के कार्यों को सराहया उनके इस व्यवहार से काफी खुश भी दिखे।

Advertisements

You missed