Spread the love

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर की गई विशेष बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर एक विशेष बैठक की गई। जिसमें प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत की प्रमुख उपस्थिति में कुल चार प्रस्ताव पारित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के संबंध में विस्तार रूप से चर्चा किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में भीएएफ का गठन किया गया। बैठक में सभी को जागरुक कर अपने-अपने सगे संबंधी और पड़ोसी को सत प्रतिशत मतदान करने और करवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा गया। 85 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। मौके पर प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करवाया गया। तथा अपने-अपने एपिक नंबर से मतदाता प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने की जानकारी दी गई।

बैठक में प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, संकुल साधन से भी राज कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार प्रधान, राजेंद्र कुमार नंदा, संचिता महतो, कालीपद महतो, गणेश कुमार महतो, हृदयानंद महतो, रिसोर्स टीचर नरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर राहुल घोष, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी, सीनी टाटा ट्रस्ट की बाहालेन बारला एवं सरिता कुमारी लोहारा, टीएसएफ मानसी प्रोजेक्ट की साल्ही मुर्मू एवं एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो मौजूद रहे।

Advertisements

You missed