Spread the love

जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी की नई पहल प्रहरी की शुरुआत; सुदृढ़ होगी आम जनों की सुरक्षा…

सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला-खरसावां जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध, छेड़खानी, हत्या, चोरी, नशा व छीनतई की वारदातों को रोकने के लिए अब जिला के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कमान संभाल ली है। जिले में अब पहली बार जिला पुलिस रुटीन के हिसाब से कार्य करेगी। आमजनों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की “प्रहरी” की शुरुआत की गई है। इसके तहत इसे तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पैदल गस्ती, अड्डेबाजी के विरुद्ध अभियान, एंटी क्राइम चेकिंग को शामिल किया गया है।

Advertisements
Advertisements

इससे साथ ही जिला पुलिस ने अड्डेबाजी के स्थानों की जानकारी देने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9798302486 जारी किया है। जिस पर आम लोग से सूचना देने की पुलिस अधीक्षक ने अपील की है।

128 मार्गों को किया गया है पैदल गश्ती के लिए चयन:-
महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अड्डेबाजी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग को रोकने व यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु संवेदनशील मार्ग पर पैदल गश्ती की जाएगी। इस पहल के तहत सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत सभी थाना प्रभारी, थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं बल के साथ सप्ताह में तीन दिन निर्धारित मार्ग समय के अनुसार पैदल गस्ती करेंगे। जिले में कुल 128 मार्गों का चयन पैदल गश्ती के लिए किया गया है।

अड्डेबाजी को रोकने के लिए 146 स्थलों को किया गया चयन:-
जिला अंतर्गत मादक, नशीले पदार्थों के सेवन, खरीद-बिक्री को रोकने, अपराध नियंत्रण व रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा विभिन्न थाना अंतर्गत अड्डेबाजी के कुल 146 स्थलों को चिन्हित किया गया है। अड्डेबाजी के इन स्थलों को पांच अलग-अलग क्लस्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर के चिन्हित स्थलों पर छापामारी हेतु थानावार छापामारी दल का गठन किया गया है। इनमें थाना के पदाधिकारी, थाना गस्ती, पीसीआर व टाइगर मोबाइल इत्यादि रहेंगे।

एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 51 स्थलों को किया गया है चयन:-
जिला के सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, उद्वेदन, रोकथाम, यात्रा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने, बाइकर्स रेस ड्राइविंग पर नियंत्रण हेतु एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत संपूर्ण जिला में 51 स्थलों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें एबीसी नामक तीन प्लान में बांटा गया है। चिन्हित स्थल पर चेकिंग हेतु चेकिंग टीम का गठन किया गया है। इसमें थाना के पदाधिकारी, थाना गस्ती, पीसीआर व टाइगर मोबाइल के जवान शामिल रहेंगे। दिन में तीन बार एंटी क्राइम चेकिंग की जाएगी।

Advertisements

You missed