Spread the love

इंटरमीडिएट कला में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । काशी साहू कॉलेज सरायकेला में इंटरमीडिएट कला में छात्रों के नामांकन के लिए सीट बढ़ाने की मांग को लेकर काशी साहू कॉलेज छात्र संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा को मांग पत्र सौंपा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि अभिषेक आचार्य की उपस्थिति में कॉलेज छात्र संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित काशी साहू कॉलेज में स्थानीय छात्र-छात्रा इंटरमीडिएट से लेकर पीजी तक की पढ़ाई के लिए निर्भर रहते हैं।

जिसमें इंटरमीडिएट के कला संकाय में प्रत्येक साल 512 सीटों पर नामांकन होता रहा है। लेकिन अचानक से इस वर्ष सीट घटाकर 384 कर दिया गया है। जिससे सैकड़ो की संख्या में स्थानीय छात्र-छात्रा नामांकन से वंचित रह गए हैं। इससे उनका कीमती 1 साल बर्बाद हो जाएगा। इसके बाद अगले साल नामांकन की आस में महाविद्यालय पहुंचने पर पिछले सत्र का कहकर फिर नामांकन नहीं किया जाएगा।

और ऐसे सैकड़ो छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अधूरी रह जाएगी। छात्र संघ द्वारा मांग की गई है कि वर्तमान के 384 सीटों की बढ़ोतरी कर और 300 सीटें उपलब्ध कराई जाए। ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपना पढ़ाई पूरा कर सकें। इस अवसर पर छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सचिव लक्ष्मण महतो एवं रोशन महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।