मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान साउथ ईस्टर्न रेलवे इंटर कॉलेज सीनी के ईएलसी के सदस्यों को एसएसआर 2024 के मद्देनज़र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम हटाने व किसी भी प्रकार के संशोधन के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि किस प्रकार इन सब प्रक्रिया को विभिन्न प्रकार के एप के माध्यम से किया जा सकता है। नाम दर्ज कराने के लिए चार अर्हता तिथि वर्ष के एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्तूबर के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ साथ मत का क्या महत्व है? हमें अपने मताधिकार का प्रयोग क्यों करना चाहिए इत्यादि के सम्बंध में विस्तार से विद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर एईआरओ सह अंचल अधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
