15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षरों का होगा सर्वे; दिया गया प्रशिक्षण…
सरायकेला:संजय मिश्रा
Advertisements
Advertisements
सरायकेला। न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम एनएलआईपी के तहत 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षर जनों का सर्वे किया जाएगा। इसे लेकर सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत द्वारा सभी प्रखंड एवं संकुल साधन सेवी तथा एनएलआईपी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें बताया गया कि 24 घंटे के भीतर सभी स्कूल यूजर और सर्वेयर को अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के निरक्षर जनों की पहचान कर उनका ऑनलाइन डाटा एंट्री और रजिस्ट्रेशन किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड एमआईएस कोऑर्डिनेटर कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल घोष मुख्य रूप से मौजूद रहे।