Spread the love

उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय कोलाबीरा में मना शिक्षक दिवस…

सरायकेला – संजय मिश्रा । उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय कोलाबीरा में समारोह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रघुनंदन सिंह बाबू सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने कहा कि शिक्षक की भूमिका एक जीवन में जीवन संवारने और उसे उज्जवल बनाने की होती है। बिना शिक्षक के व्यक्ति शिक्षा विहीन होकर रह जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन पर्यंत शिक्षकों के लिए सम्मान उनके दिलों में बना रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

मौके पर विद्यालय के हीरा सिंह कुंटिया, काशी नाथ कुमार, विजय कुमार साहू, चंद्र धारी महतो, प्रकाश चंद्र महतो, निरंजन मंडल, रंजीत गोराई, अनीता हेंब्रम, चंचल कुमारी, वंदना कुमारी, रश्मि रानी गुप्ता, पूर्णिमा महतो सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisements

You missed