Spread the love

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती समारोह…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कक्षा छह से दशम तक के बच्चों ने समारोह में हिस्सा लिए। बच्चों के द्वारा गोस्वामी तुलसीदास जी का जीवन परिचय हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया। साथ ही उनके द्वारा रचित दोहे, रामायण के संकलित अंश आदि बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर कक्षा तृतीय से दशम तक के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के आचार्य चीनेबस महतो ने सभी छात्र-छात्राओं को तुलसी जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि तुलसीदास जी विषम परिस्थितियों में हिंदू धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए।

श्री रामचरितमानस की रचनाकर श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में स्थापित किया और भगवान राम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। शिक्षिका शालिनी ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने सभी को गोस्वामी तुलसीदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तुलसीदास जी के संघर्ष पूर्ण जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन श्रीराम के लिए ही समर्पित कर दिया। वे एक महान संत होने के साथ-साथ बहुत बड़े समाज सुधारक भी थे। उनकी रचनाएं भारतीय संस्कृति के लिए बहुत बड़ा धरोहर है। मंच संचालन स्वीटी कर मोदक और सलोनी सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed