केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां विधायक संग सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड के लिए कुल छह योजनाओं का किया शिलान्यास।
निरंतर प्रगति पथ पर देश बदल रहा है; सभी बनें सहभागी: अर्जुन मुंडा।
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। खूंटी संसदीय लोकसभा क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां तकनीकी रूप से दक्ष होकर देश के सबसे महंगे मोबाइल एपल का निर्माण कर रही है। सरायकेला और गम्हरिया प्रखंड के लिए छह योजनाओं का शिलान्यास करने बतौर मुख्य अतिथि घाघी गांव पहुंचे केंद्र सरकार के जनजातीय कल्याण मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ रहा है,और देश बदल रहा है। जिसमें सब की सहभागिता जरूरी है। इसके लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित समाज के साथ उज्जवल देश का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी के लिए सर्व सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र को जोड़ने के लिए सड़कों की निर्माण के लिए कार्य कर रही है। उन्हें स्थानीय क्षेत्र पर इसका प्रभाव बताते हुए कहा कि नारायणपुर-घाघी एवं आसपास का क्षेत्र गोभी के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध रहा है। सड़के बन जाने से गोभी उत्पादन को अच्छा बाजार मिल सकेगा। और किसान अच्छी आमदनी कर सकेंगे। इससे पूर्व उन्होंने खरसावां विधायक दशरथ गागराई के साथ कुल योजनाओं का शिलान्यास किया।
जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बांधडीह चौक से रंगामाटिया भाया बांधडीह टेटोपोसी गुड़ा तक 11.88 किलोमीटर बनने वाले सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रंगामाटिया से घाघी भाया नारायणपुर तक 6.35 किलोमीटर बनने वाले सड़क, डीएमएफटी के तहत गम्हरिया प्रखंड के सिंधुकोपा गांव में मध्य विद्यालय सिंधुकोपा में बनने वाले दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष, डीएमएफटी फंड के तहत गम्हरिया प्रखंड के डांडियामारा में बनने वाले नव प्राथमिक विद्यालय डांडियामारा में दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष, डीएमएफटी फंड के तहत सरायकेला प्रखंड के रुगड़ीसाई गांव में बनने वाले तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं डीएमएफटी फंड से प्राथमिक विद्यालय रामचंद्रपुर हरिजन टोला में बनने वाले दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष का शिलान्यास किया।
मौके पर उपस्थित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। पूजन उत्सव के उपरांत क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय जन समस्याओं को दूर करते हुए विभिन्न विकास कार्यों शुभारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने क्षेत्र में क्षेत्र के विकास के लिए किए गए शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, भाजपा मीडिया प्रभारी सोहन सिंह, वरिष्ठ झामुमो नेता विजय महतो सहित दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।