Spread the love

जिला आयुष शिक्षा पदाधिकारी ने समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के संग की बैठक…

जिले के 12 आयुष ग्रामों में होगा आयुर्वेदिक औषधियों के पौधों का पौधारोपण; 25 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लगेगा वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच शिविर।

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। नो साइड इफेक्ट के तहत विशुद्ध प्राकृतिक चिकित्सा का संदेश देने वाले जिला आयुष चिकित्सा विभाग द्वारा पर्यावरण हित और औषधीय पौधों के विकास को लेकर पौधारोपण किया जाएगा। इसे लेकर जिला संयुक्त औषधालय में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता द्वारा सभी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के संग बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले भर में बनाए गए सभी 12 आयुष ग्रामों में स्वास्थ्य विकास और हरियाली थीम के साथ औषधीय पौधों का पौधारोपण किया जाना है। जिसमें लगाए गए औषधीय पौधों की सुरक्षा एवं विकास की जिम्मेदारी भी तय की जानी है। इसके तहत आयुष ग्राम के गृहस्वामी को औषधीय पौधारोपण के साथ उस पौधे के सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी दी जानी है। इसके लिए आयुष ग्रामों में जन जागरूकता लाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बताया गया कि आगामी 31 जुलाई तक सभी 12 आयुष ग्रामों में औषधीय पौधों के पौधारोपण का लक्ष्य पूरा कर लिया जाना है। बैठक में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनय चंद्र मांझी सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले के 12 आयुष ग्राम जहां होंगे औषधीय पौधारोपण:-
राजनगर प्रखंड के ब्रह्मकुटुंब, मुरूमडीह एवं काडको गांव में।
नीमडीह प्रखंड के काशीडीह, सिद्धगोड़ा एवं बोरडीह गांव में।
खरसावां प्रखंड के बुरुडीह, देहुरीडीह एवं रायडीह गांव में।
गम्हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर, डुमरा एवं राजगांव गांव में।

25 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में लगेगा वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच शिविर:-
बैठक में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने बताया कि जागरूकता पूर्वक जिले के 25 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सरायकेला, रंगपुर, रायडीह, खरसावां, बुरुडीह खरसावां, जोरडीहा, कुचाई, दलभंगा, राजनगर, ब्रह्मकुटुंब, गोविंदपुर, इचा, गम्हरिया, आदित्यपुर, चांडिल, इचागढ़, जानूम, तिरूल्डीह, नीमडीह, बुरुडीह नीमडीह, खूंटी, बानसा, डुमरा, गांजिया एवं जुमाल में वयोवृद्ध स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वयोवृद्धों का स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाएगा। साथ ही उन्हें जागरूक किया जाएगा कि उनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सरकार, जिला प्रशासन एवं आयुष चिकित्सा विभाग उनके साथ है और सजग है।

Advertisements

You missed