जंतर मंतर धरना प्रदर्शन से लौटे समाज के लोगों का हुआ सम्मान समारोह…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। आदिवासी हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बीते 21 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित एकदिवसीय राष्ट्र स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम से लौटने के पश्चात समाज के लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कुंकल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले समाजसेवी चंदमनी कुंकल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, आदिवासी हो समाज महासभा के जिलाध्यक्ष गणेश गागराई, उपाध्यक्ष संजय हांसदा, कोल झारखंड बोदरा, जादूनाथ हेंब्रम, वीर सिंह कालुंडिया, राजकिशोर लोहरा सहित अन्य सभी का आदिवासी परंपरा के साथ स्वागत करते हुए समाज के नेतृत्वकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
