Spread the love

त्यौहारी सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया मिलावट से मुक्ति अभियान…

सरायकेला : संजय मिश्रा । त्यौहारी सीजन के दौरान सुरक्षित और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाने में मिलावट को रोकने के उद्देश्य से मिलावट से मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। इस निमित्त खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अदिति सिंह के द्वारा गम्हरिया स्थित श्री गजानन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण कर ब्रेड, क्रीम रोल, कुकीज का नमूना संग्रहित किया गया।

Advertisements
Advertisements

इसी क्रम में आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में पूजा पंडाल के पास लगे मेले में सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विभिन्न दुकानों से लड्डू, सॉस का नमूना ज़ब्त किया गया. अधिकांश फूड स्टॉल में सिंथेटिक फूड कलर का प्रयोग करते पाया गया। जिसे सभी फूड स्टॉल से ज़ब्त कर लिया गया व विनष्ट कराया गया.

खाना बनाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों की स्वच्छता पर ध्यान देने, fssai मानक वाले खाद्य पदार्थ का प्रयोग करने, उचित लेबलिंग के साथ खाद्य सामाग्री को पेकिंग करने, सिंथेटिक कलर का प्रयोग न करने और अनावश्यक रंगों के इस्तमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अभियान लोक स्वास्थ्य हित को देखकर चलाया जाता रहेगा। सभी होटेलों, मिठाई दुकानों, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट फूड स्टॉल को निर्देश है कि खाद्य पदार्थों में कामधेनु रंग (गाय छाप) का प्रयोग नहीं करेंगे।

यह रंग कपड़ा रंगने में प्रयोग किया जाता है। जिसे व्यंजनों को आकर्षित बनाने के लिए मिलावट किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक है। ऐसे रंग के मिलने पर खाद्य कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों का किसी भी प्रकार के गैर अनुपालन करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग से संतोष कुमार एवं कार्तिक महतो टीम में शामिल रहे।

Advertisements

You missed