Advertisements
Advertisements
भूकंपन से डोली सरायकेला की धरती; बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से दिखी चिंगारी…
सरायकेला: संजय मिश्रा । शनिवार की सुबह तकरीबन 9:19 बजे अचानक से पूरा सरायकेला शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र एक्शन मोड में आ गया। उक्त समय पर भूकंपन का अहसास होते हुए लोग घरों से बाहर आ गए। तकरीबन 11 सेकंड तक रहे भूकंपन से हालांकि किसी बड़े नुकसान का सूचना नहीं मिला। बावजूद इसके लोगों में इस भूकंपन से दहशत का माहौल देखा गया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
हालांकि इस दौरान भूकंप थमने के पश्चात लोगों ने मिट्टी के और पक्के घरों में दरार की शिकायतें गिनाई। वही भूकंप के जोरदार झटके के दौरान सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत अंतर्गत स्वर्णपुर वार्ड में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में हुई शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां स्थानीय लोगों ने देखी। और इसे भूकंप का असर बताया। सूत्रों के अनुसार भूकंप का एपी सेंटर चक्रधरपुर के आसपास बताया गया। और इसको करीब 4.3 मेग्नीट्यूड पर महसूस किया गया।