Spread the love

पत्रकारिता की भाषा जनमानस के अनुकूल होनी चाहिए: प्राचार्या…

सरायकेला: संजय मिश्रा : सरायकेला स्थित महिला महाविद्यालय के प्रांगण में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी भाषा और पत्रकारिता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देई ने पत्रकारिता के मूलभूत तत्व को बताया। उन्होंने बताया कि पत्रकार को जनमानस तक सही-सही समाचार पहुंचाने के लिए उनको उपयुक्त भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है

Advertisements
Advertisements

पत्रकारिता की भाषा जनमानस के अनुकूल होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा के विकास में भी पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विभाग की शिक्षिका डॉ श्वेता लता ने कहा कि पत्रकारिता में भाषा की पकड़, शब्दों का चयन व प्रस्तुति बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है। मंच का संचालन स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा अमृता महतो ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन विभाग किसी शिक्षिका डॉ श्वेता लता ने किया। कार्यक्रम में राजनीतिक विभाग के शिक्षिका चंपा पाल, भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रेम नूतन और इतिहास विभाग के शिक्षिका चंद्रशेखर राय उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी विभाग के छात्राओं ने पत्रकारिता के विकास, महत्व और उपयोगिता पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

Advertisements

You missed