Spread the love

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एमडीए-आईडीए के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की हुई बैठक सम्पन्न।

सरायकेला ( संजय मिश्रा ): उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एमडीए-आईडीए के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया। विशेषकर इस कार्य के लिए समाज कल्याण विभाग व शिक्षा पदाधिकारी को आपस में विशेष समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने 10 अगस्त से हाउस-टू-हाउस दवा खिलाने वाले अभियान की समीक्षा की। सिविल सर्जन ने बताया कि प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 78 प्रतिशत लाभुकों को दवा खिलाया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में सबको एक टीम की तरह कार्य करना है और जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। इस दौरान उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों को कार्य योजना निर्धारित कर छूटे हुए सभी लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने के निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न अभियान तथा योजनाओं का प्रखंड स्तर पर नियमित समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारदियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed