वूमेन वोटर्स पोस्टर बनाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक कर रहा है आर्टिस्ट सौरभ प्रमाणिक…
मतदाताओं को दुनिया में लाने वाली मां एक महिला ही होती है: सौरभ…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर एक ओर जहां प्रशासन अधिक से अधिक मतदान कराने को लेकर लगातार विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके प्रथम कर्तव्य के रूप में मतदान करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इसी क्रम में चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी युवा कलाकार सौरभ प्रमाणिक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इस बार महिला वोटर्स पर पोस्टर बनाए हैं। उनके द्वारा बनाई गई इस पेंटिंग में झारखंड के मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य दर्शाया गया है।
कलाकार सौरभ बताते हैं कि मतदाताओं को दुनिया में लाने वाली मां भी एक महिला ही होती है, जैसा की पोस्ट में दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि कलाकार की दृष्टि से मेरा वोट, मेरा भविष्य नारा के साथ महिला मतदाता के गर्भ पर झारखंड का नक्शा और भविष्य के मतदाता को उकेरने का प्रयास किया गया है।
बताते चलें कि सौरभ की इस कल्पना को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स और सराहना मिल रहा है। सौरभ बताते हैं कि इस पोस्टर के माध्यम से मतदाता वोट के प्रति जागरूक हो रहे हैं।