श्री सीमेंट कंपनी द्वारा अवैध तरीके से बिना किसी सरकारी अनुमति के भरा जा रहा है तालाब, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने जताया विरोध…
सरायकेला: संजय मिश्रा । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खरसावां के हांसदा हाड़ीसाही स्थित श्री सीमेंट कंपनी द्वारा अवैध तरीक़े से बिना किसी सरकारी अनुमति लिए एक आदिवासी ज़मीन पर सरकारी राशि से ख़र्च हुए तालाब को ज़बरन भरा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इस विषय को लेकर वे उपायुक्त को सूचित किये हैं। साथ ही अंचल अधिकारी खरसांवा को भी सारी स्थिति बतायी गई एवं साथ उनसे आग्रह किया गया है कि इस समय पूरे विश्व जल संकट से जूझ रहा हैं।
सरकार तालाब खोदकर जलस्तर को ठीक करने में लगी है। वहीं श्री सीमेंट कंपनी अहंकार में चूर होकर दमनकारी नीति अपनाकर अपनी ऊँची पहुँच का रौब दिखा कर तालाब को भर रहीं है। उपायुक्त सरायकेला-खरसावां से आग्रह किया गया है कि इस पर अविलम्ब रोक लगायी जाय। साथ ही जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार कहती हैं कि गैर सरकारी संस्थाओं में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उसे शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरी देने का प्रावधान है। लेकिन श्री सीमेंट रैयतों को कुली कबाड़ी या पिऊन का काम दिया हैं। एक भी स्थानीय युवा को ऑफिस में काम नही दिया है। जिससे स्थानीय युवा एवं रैयत अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
रैयतों को साथ कंपनी ने वादा खिलाफी की है। कंपनी अपने उपयोग में लगने वाले कच्चे माल को खुले में रखती हैं।जिसके कारण हवा बहने पर पूरे क्षेत्र रहने वाले लोगों का रहना दूभर हो गया है। धूल के कारण सड़क में चलने वाले लोगों को सड़क नहीं दिखती है। एवं कंपनी द्वारा रात में सीमेंट को उड़ाया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है, जमीन बंजर हो रही हैं, साथ ही बहुत सारे गैर कानूनी काम कंपनी के द्वारा किये जा रहे हैं।
इन सारे मुद्दे को लेकर जल्द ही बेरोजगार युवाओं एवं रैयतों के साथ कंपनी के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी एक जन आंदोलन करने जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी किसी भी परिस्थिति में जनता के अधिकारो का हनन नहीं होने देगी।
