Spread the love

पीएम पोषण योजना की प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण में पहुंचे डीएसई; कहा…

स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कोताही नहीं की जाएगी बर्दाश्त…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। पीएम पोषण योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में संकुल साधन सेवियों एवं संयोजिका के प्रखंड स्तरीय प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी संकुल साधन सेवियों एवं प्रत्येक संकुल के दो-दो संयोजिका को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि इसके पश्चात संकुल स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन कर सभी विद्यालय के रसोईया माताओं को उक्त प्रशिक्षण एक सीआरपी एवं प्रशिक्षण प्राप्त दो संयोजिका द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में दिया जाएगा। शनिवार को सरायकेला स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित उक्त पीएम पोषण योजना के प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे संकुल साधन सेवियों और संयोजिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराना सभी का परम उद्देश्य होना चाहिए। इसमें विशेष रूप से स्वच्छता का ध्यान रखने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत एवं प्रखंड मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने राजनगर के प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित की जा रही पीएम पोषण योजना के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां प्रखंड के मध्याहन भोजन योजना प्रभारी राजाराम महतो की उपस्थिति में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements

You missed