तीन दिवसीय मानकी मुंडा सम्मेलन पठानमारा कला केंद्र भवन में 22 से…
सरायकेला: संजय मिश्रा ।
आगामी 22 दिसंबर से सरायकेला प्रखंड के पठानमारा कला केंद्र भवन में तीन दिवसीय मानकी मुंडा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर आदिवासी हो समाज महासभा की एक बैठक जिला अध्यक्ष गणेश गागराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें उपस्थित आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा ने कहा कि प्रत्येक गांव के मुंडा मानकी को सम्मेलन में अनिवार्य रूप से आगमन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जिससे कि सामाजिक के विकास के लिए सफल रूप से तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया जा सके।
मानकी मुंडा संघ के जिला अध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा ने कहा कि जाति, धर्म, इज्जत, आबादी और रोजगार को संरक्षण देने के लिए महासम्मेलन में चर्चा किया जाएगा। कृपा गोडसोरा ने जन्म मरण दस्तूर एवं सुंदर बानरा ने शादी ब्याह के नियम के संबंध में जानकारी दी। बैठक में दुर्गा सोय, हिमांशु, मोटू लेयांगी, लखन देवगम, गुड्डू पंडित, संजय गोडसोरा एवं अन्य उपस्थित रहे।