Spread the love

झारखंडी विलुप्त परंपरागत कला एवं संस्कृति के जागरण के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला संस्कृति एवं खेलकूद कार्यक्रम-2023…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबीरा के तत्वावधान कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय झारखंडी विलुप्त परंपरा, कला संस्कृति एवं खेलकूद कार्यक्रम-2023 का वृस्पतिवार को समापन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण फुटबॉल अकैडमी के संस्थापक प्रमुख सह पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी सह जिला परिषद सदस्य सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि की देखरेख में विभिन्न परंपरागत लोक नृत्यों का दूर दराज से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही पद्मश्री छुटनी महतो ने शंभू मंडल द्वारा किए जा रहे संस्कार एवं संस्कृति तथा परंपराओं के संरक्षण के प्रयास की भरपूर सराहना की। मौके पर जिले सहित अन्य क्षेत्रों से पहुंचे कलाकारों द्वारा मनमोहक भुआंग दासाईं नाच, पहाड़ी नाच, काठी नाच, हो नाच, करम नाच एवं ढेंगवानी नाच का प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर अकादमी के दीनानाथ हांसदा, लालू सोरेन, रामू सोरेन, सूरज मंडल, भागीरथी मंडल, कालीचरण, लुसकू मुर्मू, तारापदो महतो, विनोद मंडल, कालीपद सरदार, पागा सरदार, हरिपद नायक, निमाई तंतुबाई, अशोक महतो, शिवराम बास्के, जगदीश मंडल, अभिषेक लोहार एवं गौतम मंडल ने आयोजन के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed