दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना मिस्टी स्पोर्टिंग…
ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं; उचित मंच मिलने पर कर सकते हैं राज्य और देश का प्रतिनिधित्व: गणेश महाली…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। जेएमएल क्लब काशीपुर के तत्वावधान सरायकेला प्रखंड के हाड़ुवा-काशीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन किया गया। मंगलवार को खेले गए फाइनल मैच में ऑफिशियल एफसी को पराजित कर मिस्टी सपोर्टिंग टूर्नामेंट का विजेता बना। टूर्नामेंट में पवन एफसी की टीम तृतीय स्थान पर एवं आशीष और रितिक की टीम चौथे स्थान पर रही।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाजपा नेता गणेश महाली ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें तकनीकी तौर पर उचित प्रशिक्षण और उचित मंच देने से वे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध कराने एवं खिलाड़ियों को खेल सामग्री सहित खेल से संबंधित अन्य सभी सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सह पंचायत समिति के पूर्व सदस्य हरिचरण सुरेन, संताली बोदरा, सिद्धू हेंब्रम, कालीचरण सुरेन, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो एवं अशोक महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
