होंडा की नई सीरीज की तीन बाइकों कि आज होगी लॉन्चिंग…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। बृहस्पतिवार को होंडा कंपनी के नई सीरीजों के तीन बाइकों की लॉन्चिंग होगी। श्री राम होंडा शोरूम सरायकेला में इस अवसर पर लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए श्री राम होंडा सरायकेला शोरूम के प्रोपराइटर आशीष अग्रवाल ने बताया कि होंडा कंपनी के एरिया सेल्स इंचार्ज धीरेंद्र द्वारा नई फीचर के साथ नई सीरीज के तीन बाइक साइन-100, डिईओ-125 एवं एसपी-160 की लांचिंग की जाएगी।
