Spread the love

एसएमसी सशक्तिकरण को लेकर बीआरपी-सीआरपी के दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के सशक्तिकरण को लेकर प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी के दो दिवसीय अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में सरायकेला अनुमंडल स्तरीय और प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में चांडिल अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में प्रशिक्षण प्रभारी एपीओ सुभाष हेंब्रम की देखरेख में मास्टर ट्रेनर सीआरपी बसंत कुमार महतो द्वारा विद्यालय आकलन, विद्यालय विकास योजना एवं जिज्ञासा चैट बॉक्स के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया।

मौके पर शाहिद कंप्यूटर प्रोग्रामर अमित विश्वकर्मा एवं सॉफ्टवेयर ट्रेनर दुर्गा कुमारी सोनी द्वारा ई-विद्यावाहिनी के संबंध में ऑनलाइन एसएमसी प्रशिक्षण अपडेट करने के संबंध में जानकारी दी गई। एडीपीओ प्रकाश कुमार द्वारा नई शिक्षा नीति के संबंध में सभी उपस्थित बीआरपी-सीआरपी को बताया गया।

इसी प्रकार प्रखंड संसाधन केंद्र चांडिल में आयोजित चांडिल अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर गौरी लायेक द्वारा चांडिल अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीआरपी-सीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीआरपी-सीआरपी मौजूद रहे।