Spread the love

कंप्रिहेंसिव असेसमेंट ऑफ़ स्कूल प्रोजेक्ट इंपैक्ट को लेकर तीन सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने जिले के चार उत्कृष्ट विद्यालयों का किया एसेसमेंट; 1500 अंकों के लिए 15 बिंदुओं पर विद्यालय का किया मार्किंग…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत कंप्रिहेंसिव असेसमेंट ऑफ़ स्कूल को लेकर तीन सदस्य राज्य स्तरीय टीम ने जिले का भ्रमण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा सरायकेला प्रखंड क्षेत्र के नृपराज राजकीय सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, केवीपीएसडीएसएस सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस सरायकेला का निरीक्षण किया।

राज्य स्तरीय टीम में शामिल झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के मसूदी टुडू, सेखांदू बैंक एवं विमलेश कुमार द्वारा सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया गया।

जिसमें क्लीननेस का कैंपस, रीऑर्गेनाइजेशन गुड विजिबिलिटी और सेटअप, ग्रीन केंपस एश्योर स्टूडेंट पार्टिसिपेशन एज पार्ट ऑफ़ चेतना सत्र गिव रिस्पांसिबिलिटी टू इको क्लब, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, टीचर्स रिलेटेड, अर्ली अराइवल एंड वेलकम, असेंबली, जनरल अपकीप, इनसाइड द क्लास, वाल एक्टिविटीज, इंस्टीट्यूशनल सेटअप रिलेटेड, रिलेटेड टू स्टूडेंट्स, सेलिब्रेशंस फंक्शंस एंड सेशंस एक्स्ट्रा, इंफ्रास्ट्रक्चर मोस्ट ऑफ़ दिस नो कॉस्ट या लो कॉस्ट एक्टिविटीज तथा डिस्क्रिप्शन ऑफ़ एसेसर बेस्ड ऑन ओवरऑल एक्सपीरियंस ऑफ़ स्कूल एंड दि एफर्ट्स पुट के प्रिंसिपल, टीचर्स एंड स्टूडेंट जैसे बिंदुओं पर कुल 1500 अंकों के लिए मार्किंग की गई। बताया गया कि स्टेट ऑफिस को तैयार की गई रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Advertisements

You missed