नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बडेदा पंचायत के विभिन्न गांव-टोला में स्वीप के तहत PVGTs समुदाय के मतदाताओं को किया गया जागरूक…
सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां कुमार रजत ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर PVTGs समुदाय के महिलाओ, वृद्ध एवं युवा मतदाताओं को आगामी 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित एवं आमंत्रित किया।
सरायकेला: संजय मिश्रा। विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर रविवार को सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां कुमार रजत (भा.प्र.से.) के द्वारा नीमडीह प्रखंड अंतर्गत भंगाठ, बुरुडीह, बड़ेदा एवं मधुपुर गावं में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत PVTGs समुदाय के महिला, वृद्ध दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व, मतदान दिवस एवं मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखा कर मतदान करने सम्बन्धित जानकारी साझा कर आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित एवं आमंत्रित किया गया।
कुमार रजत ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सबकी सहभागिता आवश्यक है, जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए आगामी 13 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित आमजनो को अपने आसपास के लोगों को भी मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान दिवस की जानकारी देते हुए आगामी 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया।