Spread the love

जिला समाहरणालय सभागार में “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अंतर्गत तृतीय किस्त की राशि भुगतान समारोह का किया गया आयोजन।

“मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” अंतर्गत तृतीय किस्त जिले के 2 लाख 71 हजार 100 लाभुकों के बीच हस्तांतरित की गई 27 करोड़ 11 लाख की राशि….

 

सरायकेला: संजय मिश्रा । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ अंतर्गत तृतीय किश्त भुगतान समारोह का आयोजन किया गया। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, प्रशिक्षु आईएएस कुमार रजत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

जिले के 1,48,298 लाभुकों के बीच 14, 82,98000 की राशि हस्तांतरित किया गया; 10 लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र:-

कार्यक्रम में जिले के 1 लाख 48 हजार 298 लाभार्थियों के बीच 14 करोड़ 82 लाख 98 हजार की राशि रिमोट दबाकर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा हस्तांतरित की गई। साथ ही 10 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक उत्थान की दिशा में कई योजनायें संचालित की जा रही हैं, उन्होंने कहा कि योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए शत प्रतिशत योग्य महिलाओं तथा किशोरियों को योजनाओं से जोड़ लाभ प्रदान करें। तथा विभिन्न माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। ताकि योजनाओं उद्देश्य एवं उसके लाभ के प्रति लोग जागरूक हो सकें।

बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा अनिल टूडू एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed