Spread the love

गितिलता के ग्रामीणों ने की बैठक,कहा जो मांगे पूरी करेगा उसी प्रत्याशी को देंगे वोट…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

खरसावां प्रखंड अंतर्गत जोरडीहा पंचायत के गितिलता गांव के टोला जामडीह के ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.बैठक में निर्णय लिया गया कि जो प्रत्याशी मांगे पूरी करेगा उसी को वोट देंगे.

ग्रामीणों ने कहा कि पुरूनिया से पोटोबेड़ा होकर जामडीह-गालुडीह तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण, कुचाई के अड़की- दलभंगा पथ में पड़ने वाले तीखा मोड़ को सीधा करना,चक्रधरपुर से चांडिल, मुरी होकर रांची और चक्रधपपुर से क्योंझर और राउरकेला से आसनसोल तक ईएमयू ट्रेन चले,मोबाइल में लाइफटाइम इनकमिंग की सुविधा मिले, रोजगार को लेकर उचित कदम उठाए जाए और राजखरसावां स्टेशन में जनशताब्दी का ठहराव हो.

बैठक में मुख्य रुप से कलाकर प्रधान,श्रीपति गोप, बैरागी कर,मेघनाथ प्रधान,शकीन प्रधान,सामाशीष कर, विकास गोप,सगुण गोप,दीपक हेंब्रम,सुरेश हेंब्रम,मुना सामड़,शिवा हेंब्रम,कानु कर,मोटू कर,त्रिपद प्रधान,अभिमन्यु प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

Advertisements

You missed