Spread the love

बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा आज से…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में बुधवार से साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। बाबा बुद्धेश्वर नाथ भक्त मंडली सरायकेला के तत्वावधान आयोजित की जा रही उक्त श्रीमद् भागवत कथा के व्यासपीठ से श्री श्री आश्रम बेंगलुरु से पधारे परम श्रद्धेय स्वामी दिव्यानंदजी महाराज कथा वाचन करेंगे। जिसमें बुधवार सुबह प्रातः 8:00 श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर धर्मशाला से कुदरसाई बाबा मंदिर तक पहुंचेगा। और व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत महात्मय एवं कथा प्रारंभ किया जाएगा।

3 अगस्त को कपिलावतार एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन, 4 अगस्त को जड़भरत संवाद एवं नरसिंहावतार की कथा, 5 अगस्त को वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव की कथा, 6 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की कथा, 7 अगस्त को उद्धव चरित्र, रुकमणी विवाह महोत्सव एवं सुदामा चरित्र का वर्णन तथा 8 अगस्त को श्री कृष्ण उद्धव संवाद, शुकदेव विदाई एवं भागवत पूजन विदाई का आयोजन किया जाएगा। 9 अगस्त को सुबह 9:00 बजे पूर्णाहुति और 12:30 बजे से प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

You missed

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…