Spread the love

DPO UID एवं ऐसप्रेसनल ब्लॉक फेलो के रिक्त पदों पर संविदा पर नियुक्ति हेतु काशी साहू कॉलेज सरायकेला में हुई लिखित परीक्षा; DPO UID हेतू 15 तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो के लिए 40 अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा में हुये शामिल…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। काशी साहू कॉलेज सरायकेला में योजना विभाग अंतर्गत DPO UID तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) पर नियुक्ति हेतू लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा केंद्र का उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने निरीक्षण कर विधि व्यवस्था संधारण तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञात हो की DPO UID के लिए चयनित कुल 19 आवेदन में 15 अभ्यार्थियों ने भाग लिया तथा एसप्रेसनल ब्लॉक फेलो (आकांक्षी प्रखंड समन्वयक) के लिए चयनित कुल 68 आवेदन में 40 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

परीक्षा केंद्र पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, कार्यपालक दंडाधिकारी सरायकेला एवं अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।

You missed